रुद्रप्रयाग, जुलाई 31 -- ग्राम पंचायत कांदी में ग्राम प्रधान की मतगणना में रोचक मोड आया जब दोनों प्रत्याशियों को बराबर 168 मत मिले। बाद में प्रशासन ने राज्य निर्वाचन आयोग की नियमावली के अनुसार पर्ची निकालकर विजयी प्रत्याशी की घोषणा की। पर्ची में लक्ष्मी देवी का नाम आया जिसे विजयी घोषित किया गया। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के कांदी ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर लक्ष्मी देवी को 168 मत मिले जबकि इसी गांव की प्रतिद्वंदी पूनम देवी को भी 168 मत मिले। परिणाम टाई होने पर प्रशासन ने राज्य निर्वाचन आयोग की नियमावली के अनुसार पर्ची निकालकर परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रतीक जैन की मौजूदगी में दोनों प्रत्याशियों के सम्मुख पर्ची निकाली गई जिसमें लक्ष्मी देवी को विजयी घोषित किया गया। जबकि पूनम देवी को निराश होना पड़ा। हालांकि इस पंचायत पर कांटे...