रांची, अगस्त 25 -- खूंटी, संवाददाता। संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत सोमवार को खूंटी जिला कांग्रेस की ओर से ग्राम पंचायत कमेटी सत्यापन सह नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने की। आयोजन के दौरान तिरला पंचायत, सिलादोन पंचायत और भंडरा पंचायत की ग्राम पंचायत कमेटियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए और सत्यापन की प्रक्रिया भी पूरी की गई। इस मौके पर विशेष रूप से सिलादोन पंचायत में सांसद कालीचरण मुंडा उपस्थित रहे। उन्होंने जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिससे उन्हें अपने-अपने पंचायत को कांग्रेसी विचा...