वाराणसी, अक्टूबर 10 -- वाराणसी, हिटी। काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को ग्राम स्तर और विद्यालय स्तर के प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। दो दिनों चली प्रतियोगिता में सेवापुरी, आराजीलाइन, काशी विद्यापीठ ब्लॉक और नगर के पांचों जोनों में 300 स्थानों पर आयोजन हुए। जिसमें 77016 खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया और 856 विजेता घोषित किए गए। प्रतियोगिता में सेवापुरी ब्लॉक से 23 हजार 257, आराजी लाइन से 32 हजार 366 और काशी विद्यापीठ ब्लॉक से 3367 और वरुणापार जोन से 5778, आदमपुर से 4615, कोतवाली से 2150, भेलूपुर से 2107 और दशाश्वमेध से 3376 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सबसे अधिक एथलेटिक्स में 37000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ी अब न्याय पंचायत स्तर पर 15 एवं 16 अक्तूबर को तथा पांचो जोनों में व...