बिजनौर, सितम्बर 16 -- बिजनौर। गुलदार की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सीडीओ पूर्ण बोरा ने बताया कि ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत निधि से 70 पिंजरे खरीदे गए है। 30 पिंजरों की आपूर्ति के दिए गए आदेश दिए गए हैं और गुलदार से बचाव के लिए ग्रामीणों को मुखौटे वितरित किए गए हैं। जनपद बिजनौर में पिछले 02 सप्ताह में मानव वन्य जीव संघर्ष यानि गुलदार के हमलें में 04 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। मानव वन्यजीव संघर्ष लगातार हो रहा है। सीडीओ पूर्ण बोरा ने बताया कि वन्य जीवों से बचाव एवं सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत निधि से 70 पिंजरे (ट्रैपिंग केज) खरीदे गये है और इसके अतिरिक्त 30 पिंजरे की आपूर्ति के आदेश भी दे दिये गये है। सीडीओ ने बताया कि मानव वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित ग्रामों में सोलर लाईट स्ट्रीट लाईटस लगवायी गयी है और अब ऐस...