संभल, फरवरी 19 -- विकासखंड जुनावई के गांव दबथरा श्याम ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए उपचुनाव बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जाएगा। पंचायत की अनुसूचित जाति महिला प्रधान की मृत्यु के उपरांत चार प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में अपना दावा पेश किया था। मंगलवार को रिटर्निंग ऑफिसर देवेंद्र कुमार ने मतदान प्रक्रिया के लिए पोलिंग पार्टियों को पुलिस बल के साथ रवाना किया। मतदान बूथ नंबर 85, 86 और 87 पर कराया जाएगा, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इस दौरान पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी निगरानी में तैनात रहेंगे ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा उच्च अधिकारी लगातार करेंगे, जिससे किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। प्रशासन ने मतदाताओं से निष्पक्ष और निर्भीक हो...