बरेली, दिसम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ का वार्षिक अधिवेशन विकास भवन में हुआ। सभी ने उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ लखनऊ के संस्थापक सदस्य एवं प्रथम प्रांतीय महामंत्री स्वर्गीय लीलाधर गंगवार के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ वर्ष 2026 की डायरी व कैलेंडर का विमोचन किया गया। सेवानिवृत कर्मियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डीपीआरओ कमल किशोर ने कार्यक्रम की सराहना की। प्रांतीय महामंत्री नागेंद्र कुशवाहा, अनिल यादव, ललित कुमार, शशांक सक्सेना, परमानंद गंगवार, योगेंद्र कुमार, पंचायत निरीक्षक उद्योग शैलेंद्र यादव ने भी हिस्सा लिया। संचालन जिला अध्यक्ष जितेंद्र गंगवार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...