बस्ती, जनवरी 24 -- मुंडेरवा। गोरखपुर जिले में सहजनवां में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात हरिश्चंद्र (45) पुत्र मुखलाल, निवासी ग्राम परसा हज्जाम, थाना मुंडेरवा की मार्ग दुर्घटना में शुक्रवार दोपहर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह मुंडेरवा थानाक्षेत्र के कुसम्हा गांव के सामने सड़क पार कर रहे थे, उसी दौरान मुंडेरवा की ओर से आ रहे एक तेज बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी व अज्ञात दो बाइक सवार को गंभीर हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद हरिश्चंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। शुक्रवार दोपहर हरिश्चंद्र किसी काम से कुसम्हा आए थे। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। वह अपने पीछे पत्नी रेणु और बेटियां आकांक्षा, काव्या, बेटा साहिल कौ...