संतकबीरनगर, अक्टूबर 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीरनगर जिले के सांथा ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी ने कटया गांव के प्रधान, फर्म और तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ बेलहर कला थाना में गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में ग्राम निधि-6 के मामले में रोक के बावजूद षडयंत्र के तहत बिना कार्य कराए 4 लाख 99 हजार 150 रुपए फर्म को अंतरित करने का आरोप है। आदेश के बावजूद जमा नहीं किया गया। सांथा ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी मोइनुद्दीन सिद्दीकी ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव आनंद कुमार, कटया ग्राम प्रधान इंद्रावती, फर्म श्यामधर ग्राम पंचायत कटया ने ग्राम निधि-6 की धनराशि के आहरण पर रोक के बावजूद षडयंत्र करके बिना कार्य कराए 4 लाख 99 हजार 150 रुपए फर्म को अंतरित कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर 10 सितम्...