हरदोई, दिसम्बर 1 -- कछौना। ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने सोमवार को ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू किये जाने के फैसले पर विरोध जताया है। शासन के फरमान के खिलाफ स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर लामबंद ग्राम पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले लामबंद हुए पंचायत सचिवों ने विरोध जताते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। हाथों में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक सत्याग्रह आंदोलन करते हुए सभी ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा है। प्रभारी एडीओ पंचायत सन्तोष कुमार और रामकृष्ण कुमार समेत विपिन कुमार, दिलीप पटेल ने बताया कि एक पंचायत सचिव के पास कई ग्राम पंचायतों का प्रभार है। ऐसे में रोज एक से अधिक ग्राम पंचायतों में अपने ...