मथुरा, नवम्बर 8 -- जिला मुख्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की बैठक सियाराम गौतम एवं राम कुमार चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को हुई l बैठक में ग्राम विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों (सचिवों) पर निरीक्षण के नाम पर अनावश्यक शोषण किए जाने, वेतन रोके जाने एवं बिना पक्ष जाने एक तरफा निलंबन रूपी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई का विरोध किया गया। उन्होंने समस्याओं के समाधान न होने पर तीन दिन बाद आंदोलन का ऐलान किया। बैठक में कहा गया कि आपदा के समय को छोड़कर अवकाश के दिनों में कार्य न लिया जाए l कार्यालय अवधि के बाद कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन मीटिंग न रखी जाए l पेंशन, शादी अनुदान के प्रकरणों का सत्यापन ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण)/ सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) से कराया जाए l बैठक का संचालन महामंत्री हर...