बागेश्वर, मई 4 -- ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। वक्ताओं ने सरकार से उन्हें लैपटॉप उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि उन्हें दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी का वह आसानी से निर्वहन कर सकें। आशीर्वाद भवन में रविवार को आयेाजित बैठक में वकताओं ने यूसीसी में विवाह पंजीकरण में आ रही व्यावहारिक समस्याओं पर नाराजगी जताई। इसे लक्ष्य आधारित करने पर रोष जताया। वक्ताओं ने पंचायत स्तर पर बढ़ते हुए कार्यों को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग की। पंचायत अधिकारियों को लैपटॉप समेत अन्य संशाधन उपलब्ध कराने की मांग की। केंद्र के समान वेतन देने की मांग भी प्रमुखता से उठाई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नारायण सिंह किरमोलिया ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, उसे पूरा करते हैं, लेकिन उन्हें संशाधन ...