पीलीभीत, जुलाई 12 -- जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दो ग्राम पंचायतों में उचित दर विक्रेताओं के चयन के लिए ग्राम सभा की खुली बैठक बुलाई जाएगी। ग्राम सभा में खुली बैठक के लिए 23 जुलाई की तिथि तय की गई है। डीएसओ ने बताया कि ब्लाक ललौरीखेड़ा क्ष्रेत्र की ग्राम पंचायत कुर्रेइया नवादा में बीडीओ ललौरीखेड़ा एवं ब्लाक अमरिया की ग्राम पंचायत पिंजरा बमनपुरी में बीडीओ अमरिया को नोडल अधिकारी नामित किया गया। ग्राम सभा की खुली बैठक में उचित दर विक्रेता के चयन में स्वय सहायता समूह को प्रथम वरीयता प्रदान की जायेगी। सम्बन्धित बीडीओ और एसडीएम द्वारा अपने स्तर से बैठक की कार्यवाही पूर्ण की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी कराना सुनिश्चित की जाएगी। प्रस्ताव होने के बारे में जिला पूर्ति अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। बीडीओ पुलिस बल की उपस्थिति में ही बैठक की कार्यवाही कराना ...