हापुड़, अगस्त 1 -- ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण कार्य के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की गई है। पुनरीक्षण का कार्य 19 अगस्त से शुरू होगा। इस प्रक्रिया के तहत घर घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने और हटाने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही नए मकानों और मौजूदा मतदाता सूची में छूटे हुए मकानों के पात्र मतदाताओं के नाम दर्ज किए जाएंगे। अपर जिलाधिकारी और निर्वाचक रजिस्ट्रीरकण अधिकारी (पंचायत) संदीप कुमार ने बताया कि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी करने वाला नागरिक, जो किसी ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य रूप से निवास करते हैं। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए पत्र होगा। बीएलओ 19 अगस्त से घर घर जाकर मतदाता सूची की जांच करेंगे। पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शा...