बरेली, दिसम्बर 11 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। कृषि मंत्री की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों स्तरीय गोष्ठी एवं किसान पाठशाला को प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रमुख सचिव कृषि ने प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया। 12 से 29 दिसंबर तक किसान पाठशाला 419 ग्राम पंचायतों में होगी। पाठशाला प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो दिवस आयोजित की जाएगी। जिसमें किसानों को खेती-किसानी, फसलों, योजनाओं के बारे में जानकारियां दी जाएंगी। अधिकारियों का कहना है, ग्राम पंचायत में प्राथमिकता के आधार पर उस ग्राम की सहकारी समिति, किसान कल्याण केंद्र तथा संबंधित पंचायत भवन में आयोजन होगा। जिसमें अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा रवी फसलों के आगामी सस्य प्रक्रियों, सरसों की खेती मे विरलिकरण, सिंचाई, रोग एवं कीट नियंत्रण, मटर मसूर चना की खेती में सिंचाई, खरपतवार नियंत्रण, प्राकृतिक खेती एव...