गौरीगंज, दिसम्बर 27 -- अमेठी। स्थानीय विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में जी राम जी योजना की पहली बार बैठक हुई। जिसमें संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने लोगों को योजना की जानकारी दिया। जंगल रामनगर में लोगों को जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विपिन तिवारी ने कहा कि मनरेगा योजना नए कलेवर के साथ लोगों के सामने आई है। जिसका नाम जी राम जी योजना हुआ है। जिसमें ग्राम पंचायत के सभी बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। यदि किसी बेरोजगार को काम मांगने पर काम नहीं मिलता है तब भी उसके खाते में पैसा पहुंच जाएगा। ग्रामीणों को अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी की जानकारी दिया। एडीओ पंचायत पवन यादव ने बताया अमेठी विकासखंड के 50 ग्राम पंचायतों में खुली बैठक करके लोगों को जी राम जी योजना की जानकारी दी...