विकासनगर, अक्टूबर 16 -- विकासगर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को प्रधान संगठन अध्यक्ष भूपेंद्र परमार के नेतृत्व में बीडीओ विकासनगर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लगी स्ट्रीट लाइटों के बिल की व्यवस्था विभागीय स्तर पर किए जाने की मांग की है। ऐसा न होने पर उन्होंने इसके लिए पंचायतों को अलग से बजट उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रधान संगठन के अध्यक्ष भूपेंद्र परमार ने बताया कि कई वर्षों से गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं। जिनका रखरखाव पंचायतों के माध्यम से किया जाता है। अभी तक ऊर्जा निगम स्ट्रीट लाइटों का बिल नहीं लेता था, लेकिन अब ऊर्जा निगम ग्राम पंचायतों को इन लाइटों का बिल भेजने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था अनुचित है। क्योंकि स्ट्रीट लाइटें...