फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- फर्रुखाबाद । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को तहसील स्तर पर लीगल एड क्लीनिकों का शुभारम्भ किया गया । पहला क्लीनिक पंचायत भवन बुढ़नामऊ में खोला गया है। इसका शुभारंभ िव िधक सेवा प्रािधकरण के सचिव संजय कुमार एवं जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया । इसके अलावा रशीदपुर एवं पट्टी दारापुर ग्राम पंचायतों में क्लीनिक शुरू किए गए । अधिकारियों ने ग्रामीणों को निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी । जिस की स्थानीय लोगों ने सराहना की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...