मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। 79वां स्वतंत्रता दिवस की तैयारी और हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर सीडीओ कंडाकर कमल किशोर देश भूषण ने अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में अधिकारियों को विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिए गए है। डीपीआरओ विभाग के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में करीब 1.15 लाख तिरंगे बीडीओ के माध्यम से पहुंचाए गए है। वहीं प्रत्येक विधानसभा में पांच हजार से अधिक तिरंगे दिए गए है। सीडीओ ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत संबंधित अधिकारियों को दिए गए दायित्व को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। सभी अपने-अपने कार्यालयों/घरों पर तिरंगा झण्डा फहराये और दूसरों को भी करें प्रेरित...