कुशीनगर, जून 27 -- कुशीनगर। जिले की ग्राम पंचायतों में संचालित लर्निंग सेंटर और कॉमन सर्विस सेंटर की क्रियाशीलता को परखने के लिए जिला पंचायतीराज अधिकारी ने जांच टीम गठित की है। यह टीम संबंधित ग्राम पंचायतों में जाकर केंद्रों की सक्रियता का भौतिक सत्यापन करेगी और रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंपेगी। ग्राम पंचायतों में पहुंच कर टीम पहले से तैयार प्रारूप में बिंदुवार जानकारी भरेगी। इसमें यह उल्लेख होगा कि केंद्र पर कितनी सेवायें दी जा रही हैं। कितने लाभार्थी आ रहे हैं तथा संचालन में कौन-कौन जिम्मेदार सक्रिय हैं। डीपीआरओ आलोक कुमा प्रियदर्शी ने बताया कि टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार कर निर्धारित समयावधि में उच्चाधिकारियों को सौंपनी है। रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की लापरवाही, निष्क्रियता या गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, ऑ...