अंबेडकर नगर, जुलाई 8 -- अम्बेडकरनगर, संवादाता। निदेशक पंचायती राज के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़े पदों पर पंचायत सहायकों की भर्ती दो माह में पूरी की जाएगी। चयन के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा डीएम की अनुमति से तिथियों की घोषणा की है। पंचायत सहायक/एकाउंटेंट कम डाटा ऑपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट एवं मुनादी कराए जाने की तिथि नौ जुलाई से 11 जुलाई तक, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अवधि 12 जुलाई से 26 जुलाई तक, ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदन पत्रों को डीपीआरओ कार्यालय व खंड विकास आधिकारी में उपलब्ध कराने की तिथि 27 से तीन अगस्त तक, आवेदन पत्रों की मेरिट लिस्ट तैया...