शामली, अक्टूबर 4 -- महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के तहत जिले की 10 ग्राम पंचायतों में महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पात्र लाभार्थियों के विभागीय योजनाओं के आवेदन भी मौके पर ही कराए गए। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता ग्राम प्रधानों ने की। विभाग की 10 टीमों ने ऊन ब्लॉक के पिंडौरा व मालैंडी, कैराना ब्लॉक के इस्सोपुर खुरगान व रामडा, शामली ब्लॉक के खेड़ी करमू व लिलौन, कांधला ब्लॉक के खंदरावली व कांधला देहात तथा थाना भवन ब्लॉक के बाबरी व कैडी गांव में पहुंचकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। अभियान में महिला कल्याण विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बीसी सखी, आशा वर्कर, एएनएम, लेखपाल एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ...