कानपुर, मार्च 1 -- कानपुर। गांवों में ग्रामीण इन दिनों मस्तिष्क व्यायाम सीख रहे हैं। ताकि, वह भूलने की आदत, अनिद्रा, तनाव, हाथ-पैर कांपने की समस्या से राहत पा सकें। सीडीओ दीक्षा जैन के निर्देश पर ग्रामीणों स्वस्थ और प्रसन्न रहने के लिए ध्यान-योग शिविर लगाया जा रहा है। शिविर का आयोजन हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के स्वयंसेवी जिले की सभी 590 ग्राम पंचायतों में कर रहे हैं। तीन दिन तक प्रशिक्षण शिविर एक ग्राम पंचायत में चलाया जा रहा है। संस्था की जोन कोऑर्डिनेटर शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि शारीरिक परिश्रम वह करते हैं। इसलिए मस्तिष्क व्यायाम ही कराएं। मस्तिष्क व्यायाम दिमाग के दोनों हिस्से को क्रियाशील करने की प्रक्रिया है। दाएं हाथ से कार्य करने पर दिमाग का बायां हिस्सा और बाएं हाथ से काम करने पर दिमाग का दायां हिस्सा क्र...