मथुरा, नवम्बर 21 -- जनपद की 11 ग्राम पंचायतों में वर्ष 2024-25 के दौरान बने एक-एक श्मशान स्थल के निर्माण का सत्यापन अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करके करेंगे। मौके पर अधिकारी निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखेंगे। इसके लिए जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा सीडीओ मनीष मीना के माध्यम से टीम गठित की जाएगी। अभी तक देखने में आ रहा था कि जनपद के गांवों में अंतिम संस्कार खुले स्थानों पर किया जा रहा था। वर्षा के दौरान जनपद में कई जगह त्रिपाल या आदि से ढंक कर अंतिम संस्कार किया जा रहा था। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने गांवों में अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कराने का निर्णय लिया। इस संबंध में शासन ने प्रत्येक श्मशान स्थल निर्माण के लिए 24.11 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी। जिला पंचायत पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2024-2025 के दौरान मथु...