देवरिया, फरवरी 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के पथरदेवा, रामपुर कारखाना व बनकटा विकास खंड के तीन ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान के रिक्त चल रहे पद के उप चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार को संबंधित विकास खंडों से पोलिंग पार्टियों अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगीं। पथरदेवा विकासखंड के मेदीपट्टी, रामपुर कारखाना विकासखंड के शाहबाजपुर व बनकटा विकासखंड के सोहनपुर में 19 फरवरी को ग्राम प्रधान पद के रिक्त पद के लिए उप चुनाव होगा। इसके लिए कर्मचारियों का रेंडमाइजेशन कर दिया गया है। नामांकन प्रक्रिया वापसी के बाद तीनों ग्राम पंचायतों में कुल 10 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। जिम मेदी पट्टी में दो शाहबाजपुर में दो व सोहनपुर ग्राम पंचायत में 6 प्रत्याशी मैदान में है। तीनों स्थानों पर उपचुनाव के लिए कुल 14 बूथ व 18 पोलिं...