सुल्तानपुर, फरवरी 12 -- मोतिगरपुर, संवाददाता शासन की तरफ से स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायत में लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को स्वच्छ करने में लगा है। वही ग्राम पंचायत दियरा में योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से नहीं हो पा रहा है। करीब आठ लाख रुपये की लागत से बनाए गए रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) में कचरा छंटाई के लिए स्वयं सहायता समूह की दो महिलाओं की नियुक्ति की गई है, लेकिन अभी तक आरसी कूड़े से पटा पड़ा है। कूड़ा अलग-अलग श्रेणियों में नहीं रखा जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर यहा वर्ष 2022-23 में गांव पंचायत के खैरहा रोड पर कूडा घर स्थापित किया गया है, लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं की हालत खराब है। आरआरसी के अगल-बगल कूड़ा कचरा फैला पड़ा है,वही परिसर मे...