संभल, फरवरी 24 -- जुनावई। ब्लॉक में सोमवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रवि यादव ने की, जबकि खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) अखिलेश कुमार ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। ब्लाक प्रमुख ने बजट उपलब्ध होते ही क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों द्वारा 30 प्रार्थना पत्र सौंपे गए, जिनमें ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की मांग की गई। बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि शौचालय निर्माण को सर्वे के अनुसार जरूरतमंद लोगों के खातों में शौचालय निर्माण की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। फार्मर आईडी बनाने में ब्लाक पिछड़ा हुआ है, जिसे बढ़ान...