रामपुर, दिसम्बर 11 -- ग्राम पंचायतों में जीएसटी के बिल पर विकास कार्य होंगे। अब जीएसटी लगेगी और जीएसटी बिल के साथ भुगतान पोर्टल से मिलेगा। इससे एक तो भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी दूसरा सरकार को राजस्व सीधे तौर पर मिलेगा। जिले में 70 फीसदी ग्रामों में यह प्रक्रिया हो चुकी है। जनपद में पंचायती राज विभाग गांव-गांव ग्राम पंचायतों में जीएसटी पंजीकरण करा रहा है। पिछले करीब 20 दिन से यह काम चल रहा है। जिले में 680 ग्राम पंचायतें हैं। हर ग्राम पंचायत का जीएसटी पंजीकरण जीएसटी विभाग में कराया जा रहा है। जीएसटी विभाग पंजीकरण का सत्यापन कर रिपोर्ट लगा रहा है और फीस ऑनलाइन कटने के बाद आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। फिर ग्राम पंचायत को जीएसटी लाइसेंस जारी किया जा रहा है। अब तक करीब 70 फीसदी जीएसटी पंजीकरण हो चुके हैं। सचिवों के द्वारा गांव-गांव जीएसटी पंजीक...