फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो के लिए खजाना भरा पड़ा है। फिर भी पंचायत सचिव काम करानें में कोताही बरत रहे हैं। जनपद में 35 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहां पर करीब दो करोड़ रुपया 15वें और राज्य वित्त मेंं डंप पड़ा है। कई ऐसे विकास कार्य हैं जो किहोने हैं उस पर लापरवाही बरती जा रही है। अब ऐसे में पंचायती राज विभाग की ओर से लापरवाह सचिवों को चिन्हित कर लिया गया है और उन पर शिकंजा कसने की तैयारी की गयी है। जनपद में 580 ग्राम पंचायतें हैं। पंचायत चुनाव की आहट के बीच ग्राम पंचायतों में हलचल जरूर है मगर अभी से ही ग्राम पंचायत सचिवों ने विकास कार्यो को पूरा कराने में लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है। इन हालातों में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में काम जो कि 15वें और राज्य वित्त से होना है वह लंवित है। दोनों...