मऊ, मई 30 -- मऊ। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में जिला श्रम बंधु की बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिए कि श्रम विभाग में जो भी योजनाएं संचालित हैं, अभियान चलाकर श्रमिकों का पंजीकरण कराएं। ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर पंजीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य कराना सुनिश्चित करने के निर्देध दिए। साथ ही श्रम विभाग में विभिन्न योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदनों का सत्यापन कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के भी निर्देश सहायक श्रमायुक्त को दिए। अपर जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिए कि जिला श्रम बंधु की बैठक नियमित रूप से कराए। जिससे श्रमिकों की समस्याओं का सही ढंग से निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण सत प्रतिशत प्राथमिकता के आधार प...