हरिद्वार, जून 23 -- सीडीओ आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में ठोस कूड़ा प्रबंधन को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित किया जाएगा। इसके लिए बीडीओ और ब्लॉक मिशन प्रबंधकों को निर्देश दिए गए कि वह प्रधानों के साथ मिलकर तत्काल कार्ययोजना बनाएं और इसे ज़मीनी स्तर पर लागू करें। बैठक में ग्राम स्तर पर ठोस कूड़ा प्रबंधन की प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर उसके क्रियान्वयन की रणनीति बनाई गई। सीडीओ ने कहा कि स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है, कोई एक दिन का अभियान नहीं। इसमें ग्राम पंचायतों की भूमिका सबसे अहम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...