पीलीभीत, मई 9 -- पीलीभीत, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की ब्लॉक स्तरीय मासिक पंचायत तहसील अध्यक्ष नन्द किशोर राठौर की अध्यक्षता में ब्लॉक ललौरीखेड़ा में हुई, जिसमें आवारा पशुओं समेत अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर ने कहा कि हाल में हुई पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भारतीय किसान यूनियन भानू ने ललौरीखेड़ा में शोक व्यक्त किया। मृतकों की आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें और उनके परिवार को असहनीय पीड़ा सहन करने की परिवार को शक्ति प्रदान करें। उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि आर्थिक सहायता उनके परिवार को दी जाए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक ललौरीखेड़ा की सभी ग्राम पंचायत में आवारा पशुओं का आतंक है। ब्लॉक अध्यक्ष सुखलाल गंगवार ने कहा कि पूर्व में दिए हुए ज्ञापनों पर संतोषजनक कार्यवाही न होने से संगठन में रोष व्याप...