मऊ, दिसम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में सड़क सुरक्षा के प्रति ग्रामवासियों को प्रेरित एवं जागरूक किए जाने के साथ ही शपथ दिलाए जाने का कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम दो से आठ जनवरी के मध्य जनपद के समस्त ग्राम पंचायतो में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत वार रोस्टर भी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जारी कर दिए गए हैं। ग्राम पंचायत सचिव को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इस कार्यक्रम में ओवर स्पीडिंग से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अधिकारी को समस्त ग्राम पंचायत में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा शपथ का कार्यक्रम आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।...