उरई, दिसम्बर 9 -- कोंच। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के स्वयं के आय स्रोत विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक सभागार कोंच व नदीगांव में किया गया। यह प्रशिक्षण उपनिदेशक पंचायत, झांसी मंडल के तत्वाधान में आयोजित हुआ। इसमें नगर पालिका व नगर पंचायतों के आय बढ़ाने के तौर तरीके बताए गए। सहायक विकास अधिकारी नरेश चंद्र द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। प्रशिक्षक शशांक खरे ने प्रतिभागियों को ग्राम पंचायतों की स्वयं की आय बढ़ाने के व्यावहारिक उपाय समझाए। उन्होंने बताया कि पंचायतों के पास उपलब्ध कर योग्य संपत्तियां-जमीन, भवन, बाजार-नियमित आय का प्रमुख आधार हैं। पेयजल आपूर्ति शुल्क और बाजार शुल्क को सुव्यवस्थित कर स्थाई आय सृजित की जा स...