गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- गाजियाबाद। ग्राम पंचायतों में अटके विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी। जनपद को केंद्र और राज्य सरकार से लगभग छह करोड़ रुपये की धनराशि का आवंटन किया गया है। इससे सड़क के अलावा निर्माण कार्यों, सफाई से लेकर अन्य जरूरतों पर खर्च किया जाएगा। ग्रामीण लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर कुछ धनराशि ग्राम पंचायतों में विकास के लिए प्रदान की जाती है। यह धनराशि ग्रामीण लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए दी जाती है। जनपद को केंद्र सरकार द्वारा 15वें वित्त आयोग से लगभग चार करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं, पांचवें राज्य वित्त आयोग से दो करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो जनपद की 142 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के लिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, राशि से गांव की साफ-सफाई, सड़क निर्म...