कौशाम्बी, जून 27 -- ग्र्राम पंचायतों का क्यू आर कोड एक्टिवेट होना है, लेकिन एडीओ पंचायत इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ढाई सौ से अधिक ग्राम पंचायतों का क्यू आर कोड एक्टिवेट न होने पर डीपीआरओ ने नाराजगी जताते हुए शिकंजा कस दिया है। इसके लिए एडीओ को चेतावनी दी गई है। जिले की 451 ग्राम पंचायतों का क्यू आर कोड एक्टिवेट होना है। शासन का निर्देश है कि जल्द से जल्द ग्राम पंचायतों का क्यू आर कोड एक्टिवेट किया जाए। बार-बार निर्देश देने के बाद भी अभी तक शत-प्रतिशत ग्राम पंचायतों का क्यू आर कोड एक्टिवेट नहीं हुआ। डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने समीक्षा की तो प्रगति काफी धीमी मिली। अब तक 172 ग्र्राम पंचायतों का ही क्यू कार कोड एक्टिवेट हुआ है। शेष 279 ग्राम पंचायतों का क्यू आर कोड एक्टिवेट न होने पर डीपीआरओ ने नाराजगी जताते हुए सभी एडीओ पंचायतों को चेताव...