वाराणसी, जून 25 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में राज्यों को ग्राम पंचायतों को स्वावलम्बी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने और इसके लिए नियम बनाने पर भी काम करें। पंचायतों की आय बढ़ने से ही त्रिस्तरीय लोकतांत्रिक पंचायती राज व्यवस्था और अधिक कारगर होगी। होटल ताज में अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपाध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सदस्य राज्य-उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय और मध्यप्रदेश के डॉ. मोहन यादव ने अपने राज्य की जरूरतों पर चर्चा की और सुझाव भी रखे। गृह मंत्री, सभी मुख्यमंत्रियों एवं सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और भारतीय सशस्त्र सेनाओं के पराक्रम के ...