लखनऊ, जुलाई 26 -- योगी सरकार ने ग्राम पंचायतों को लेकर बड़ा प्लान तैयार किया है। इस प्लान के मुताबिक गांव-गांव अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर सरकार की ओर से यूपी के सभी डीएम को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। दरअसल प्रदेश में टीबी के खात्मे की मुहिम को और तेज करने का प्लान है। इसको लेकर अभियान भी चलाया जाएगा। खासतौर से गांवों में संदिग्ध रोगियों को खोजने का अभियान चलेगा। अधिकाधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित कराने की योजना है। इसके लिए गांवों में टीबी के संदिग्ध रोगियों को खोजने की मुहिम चलेगी। इसमें पंचायती राज विभाग की भी मदद ली जाएगी। इस मुहिम को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी सभी जिलाधिकारियों को सौंपी गई है। प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार ने हर ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। यूं तो यह मुहिम शहरों में भ...