प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 28 -- प्रतापगढ़। ग्राम पंचायतों को प्रतिबंधित प्लास्टिक से मुक्त बनाना है। इसके लिए जरूरी है कि ग्राम पंचायतों में आरआरसी नियमित संचालित किए जाएं। ग्राम पंचायतों की ओर से खरीदे गए कूड़ा वाहन से डोर टू डोर कूड़ा जुटाया जाए और उसका निस्तारण आरआरसी पर किया जाए। यह निर्देश डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने जिले के सभी एडीओ पंचायत और सेक्रेटरी को वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में अब तक आरआरसी का निर्माण नहीं कराया गया, वहां प्राथमिकता से निर्माण कराया जाए। जिन ग्राम पंचायतों में आरआरसी का निर्माण पूरा होने के बाद भी कूड़ा निस्तारित नहीं किया जा रहा है। ऐसे सेक्रेटरी की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...