लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पीएआई) से ग्राम पंचायतों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में क्या कार्य किए जाने जरूरी हैं, इसकी उन्हें जानकारी मिलेगी। मॉडल ग्राम पंचायत बनाकर शहर से गांव की ओर लोगों का पलायन कराया जाएगा। यह विचार पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने व्यक्त किए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के तहत पीएआई पर एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। राजधानी स्थित पंचायती राज निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि गांव में डिजिटल लाइब्रेरी सहित विभिन्न सुविधाएं लोगों को दिलाई जा रही हैं। सुविधाओं में कमी के कारण लोग गांव से शहर की ओर भागते हैं लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों को सुविधा संपन्न बनाकर शहरों से गांव की ओर पलायन कराया जाएगा। क्योंकि वर्ष 2047 के व...