एटा, नवम्बर 22 -- स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों का संचालन नियमित और व्यवस्थित करने के लिए पंचायती राज विभाग ने निर्देश दिए हैं। यह कदम कर्मचारियों और संबंधित संस्थाओं की लापरवाही को खत्म करने और शौचालयों की सुविधा को जनता के लिए हर समय उपलब्ध करने के लिए उठाया गया है। शनिवार को डीपीआरओ मोहम्मद राशिद ने बताया कि जिले की सभी 569 ग्राम पंचायतों में बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए अहम कदम उठाया गया है। ग्राम पंचायतों में बने प्रत्येक सार्वजनिक शौचालय पर संबंधित केयर टेकर और संचालन कर रही संस्था का नाम स्पष्ट रूप से लिखा जाएगा। नाम के साथ ही उनका मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाएगा। शौचालय के खुलने और बंद होने का समय भी शौचालय की दीवारों पर लि...