आजमगढ़, अप्रैल 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले की 1811 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए शासन को 361.80 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। सभी ग्राम पंचायतों ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपनी कार्ययोजना अपलोड कर दी है। इस धनराशि से पंचायतों में सड़क, नाली, पेययल और खेल के मैदान समेत अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। गांवों में विकास कार्य कराने के लिए प्रत्येक वर्ष कार्ययोजना तैयार की जाती है। नए सत्र के विकास कार्यों के लिए ग्रामीणों से सुझाव लिए जाते हैं। पंचायती राज विभाग ने जिले की 1811 ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना तैयार कराई। सभी पंचायतों में खुली बैठक कराने के बाद पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व सचिवों की मौजूदगी में कार्ययोजना बनाई गई। सभी ग्राम पंचायतों ने अपनी कार्ययोजना को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अ...