सीतामढ़ी, जनवरी 13 -- शिवहर। ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने एवं उसके कार्योंन्वयन तथा सब की योजना सबका विकास कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को जिला पंचायत संसाधन केंद्र में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के सभी पंचायतो के कार्यपालक सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटरों को ग्राम पंचायत में विकास योजनाओं के चयन के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक एवं वॉटर फॉर पीपल के जिला सहयोग विशेषज्ञ आशीष कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास के लिए बेहतर प्लान तैयार करना आवश्यक है, जिसमें आम जनता की भागीदारी और सहायता जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंचायतवासियों के सक्रिय सहयोग के बिना ग्राम पंचायत का विकास संभव नहीं है। नोडल अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि इस पहल के तहत ग्राम पंचायतों को सभी संसाधनों का उचित प्रबंधन करते हुए लोगों ...