बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। भले ही जिले में रोजाना जनसुनवाई, समाधान दिवस और लखनऊ में जनता दरबार लगाकर शिकायतों को सुनने का दावा किया जा रहा है। वहीं जनपद में ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार, अनियमितता, गबन की जांचें लंबित हैं। बीते तीन साल में अफसरों के यहां 57 शिकयतें की गईं है लेकिन इनमें टीम गठित कर सिर्फ छह शिकायतों को ही निस्तारित किया गया है। वहीं अन्य जांचे गठित कमेटियों के हीलाहवाली या किसी के प्रभाव से ठप पड़ी हैं। हाल ही में जसपुरा विकास खंड के सबादा गांव निवासी शिकायतकर्ता ने कार्रवाई न होने से न्यायालय का सहारा लेकर पैलानी थाना में ग्राम प्रधान व दो तत्कालीन सचिव पर 16 लाख के गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिलाधिकारी जे रीभा ने बताया कि ग्राम पंचायतों को लेकर जो भी शिकायतें लंबित है निस्तारित किया जाएगा। डीपीआरओ को निर्देशित किया ...