बदायूं, मई 18 -- जिला विकास अधिकारी ने पत्र जारी कर एवं मामले की जांच कर ग्राम पंचायतों में किये जा रहे खेल का पर्दाफाश किया है। इस्लामनगर की नूरपुर पिनौनी ग्राम पंचाय की जांच के बाद सामने आया है कि विकास कार्यों में ग्राम पंचायत स्तरों पर फर्मों के द्वारा जीएसटी चोरी की जा रही है। सहायक आयुक्त वस्तु एवं सेवा कर को जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप ने पत्र जारी किया है। जिसमें कहा कि इस्लामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत नूरपुर पिनौनी में विकास कार्य स संबधित जांच के सममय ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों पर व्यय धनराशि की पत्रावलियों का अवलोन किया गया। सचिव आस मोहम्मद एवं नन्हें खां की आपसी सांठगांठ से सभी ग्राम पंचायतों में उस सामग्री की भी आपूर्ति की जा रही है। जिनका जीएसटी में अंकन नहीं है। जबकि जीएचसी फर्म के बिल पर भुगतान किया गया...