अमरोहा, जुलाई 19 -- डीएम निधि गुप्ता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली। जमीनी स्तर पर समन्वय करते हुए आरआरसी केंद्रों के सफल संचालन के लिए निर्देशित किया। ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में बढ़ोत्तरी लाते हुए यूजर चार्ज प्राप्त करने का निर्देश दिया। इस कार्य के लिए स्वयं समूह की महिलाओं का सहयोग लेने पर जोर दिया। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य चौराहों व तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायतों में औषधि वाटिका तैयार कर उद्घाटन ग्राम प्रधान से कराने की बात कही। जिन ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण चल रहा है, उनको शीघ्र पूर्ण कराने पर जोर दिया। मिशन 100 के तहत चल रहे तालाबों के जीर्णोद्धार क...