मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद। साल 2025 के आखिरी महीने के पहले सप्ताह ने ग्रामीण विकास विभाग की झोली में एक और उपलब्धि डाल दी। मुरादाबाद ग्राम पंचायतों में भुगतान की गेटवे तकनीक से लैस होने में सफलता हासिल कर ली है। प्रदेश के तीन मंडलों के मात्र तीन जिलों ने यह रिकार्ड हासिल किया है, उसमें मुरादाबाद अव्वल है। पंचायत राज विभाग की ओर से यह विवरण जारी किया गया है। मुरादाबाद, मेरठ और सहारनपुर मंडल के एक-एक जिलों में यह लक्ष्य पूरा हुआ है। तीन जिलों में सबसे अधिक 643 ग्राम पंचायत वाले मुरादाबाद के सभी गांवों में ऑनलाइन भुगतान शुरू हो गया है। सहारनपुर मंडल के शामली जनपद में 230 गांव हैं, जबकि मेरठ के गाजियाबाद जिले की 142 ग्राम सभाओं में सचिवालय स्तर पर गेटवे भुगतान प्रणाली शत प्रतिशत लागू हो गई है। यह है गेट-वे प्रणाली सरकार ने प्रधान और स...