गुड़गांव, मई 18 -- सोहना। खंड की पांच ग्राम पंचायतों में 15 जून को उपचुनाव होंगे। जिसमें तीन सरपंच और छह पंच पद के लिए उपचुनाव होगा। उपचुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों राजनीतिक चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। राज्य चुनाव आयोग ने खंड में रिक्त पंच व सरपंचों के पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके लिए आयोग ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए उपचुनाव की तिथि 15 जून तय की है। ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच पद के उपचुनाव की घोषणा शुरु होने के साथ ही राजनीतिक चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। विशेष रुप से सरपंच पद के उपचुनाव को लेकर। जबकि पंच के पद के उपचुनाव में 80 फीसदी आपसी सहमति से चूने जाने की संभावनाएं जताई जा रही है। कहां-कहां होगा उपचुनाव खंड की ग्राम पंचायत पंच पद का इन पंचायतों में होगा उपचुनाव। जिसमें बादशाहपुर टेठड के वार्ड नंबर 3, बिहलाका के...