मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 16 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों को आरक्षण निर्धारित किया जाना है, लेकिन इस संबंध में अभी तक शासन स्तर से कोई आदेश डीपीआरओ कार्यालय में नहीं आया है, लेकिन आरक्षण को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। गुरुवार को ग्राम पंचायतों के आरक्षण के संबंध में कई फोन डीपीआरओ रेनू श्रीवास्ताव को भी आए हैं। डीपीआरओ ने कहा है कि आरक्षण के संबंध में यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद की 487 ग्राम पंचायतों में सरगर्मियां तेज हो गई है। गांव दर गांव दावेदारी ठोकी जा रही है। पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है। जनपद की 487 ग्राम पंचायतों का आरक्षण भी निर्धारित किया जाना है। अभी शासन स्तर से आरक्षण को लेकर कोई शासनादेश भी डीपीआरओ कार्यालय में नहीं आया ह...