बागपत, सितम्बर 16 -- डीएम अस्मिता लाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत सचिवों के साथ विकास कार्यों की स्थिति पर गहन चर्चा की। निर्देश जारी किए कि गांवों में वित्त आयोगों के अंतर्गत आवंटित धनराशि का सही और समयबद्ध उपयोग हो, साथ ही ग्राम पंचायतें सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति करें। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने 15वें एवं 5वें वित्त आयोग के अंतर्गत संचालित कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा। सचिवों को चेतावनी दी कि यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता का पालन नहीं हुआ, तो जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को केवल बजट ख...