हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- हल्द्वानी। जिला ग्राम प्रधान संगठन नैनीताल ने मंगलवार को छठवें राज्य वित्त आयोग को पंचायत सशक्तिकरण और वित्तीय सुधार के लिए दस बिंदुओं पर आधारित सुझाव पत्र सौंपा। संगठन के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी ने पत्र में कहा कि ग्राम पंचायतें विकास की जड़ हैं, इसलिए इन्हें पर्याप्त अधिकार और संसाधन दिए जाने जरूरी हैं। संगठन ने प्रमुख रूप से प्रधानों को उचित मानदेय, हर ग्राम पंचायत में पर्यावरण मित्र की तैनाती, 100 फीसदी धनराशि ग्राम पंचायत को आवंटित करने और जनगणना 2021 के आधार पर बजट निर्धारण की मांग की है। इसके अलावा स्थानीय हाट-बाजारों पर पंचायत नियंत्रण, क्षेत्र पंचायतों को अधिक अधिकार देने आदि की सिफारिश भी की गईं। पत्र में यह भी कहा गया कि ग्राम स्तर पर विभिन्न विभागों के फील्ड कार्मिकों की एक ही छत के नीचे तैनाती स...